दिव्यकृति सिंह ने सऊदी अरब में अपनी जीत का परचम लहराया, रियाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ड्रेसाज प्रतियोगिता में दिव्यकृति सिंह ने इंटर 1 फ्रीस्टाइल टू म्यूजिक इवेंट में व्यक्तिगत रूप से सिल्वर पदक जीता. वह देश की पहली महिला घुड़सवार हैं, जिन्हें घुड़सवारी की जादूगरनी भी कहा जाता है.
घुड़सवारी की जादूगरनी, घोड़े पर सवार होते ही भरती है फर्राटे, अब जीता मेडल
![घुड़सवारी की जादूगरनी, घोड़े पर सवार होते ही भरती है फर्राटे, अब जीता मेडल 1 HYP 4866666 cropped 21122024 113834 untitled design 20241221 1 1 3x2 Pv8QQY](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/HYP_4866666_cropped_21122024_113834_untitled_design_20241221_1_1-3x2-Pv8QQY.jpeg)