Market Outlook: बाजार पर मंदी का नजरिया कायम, निफ्टी में 8-10% की और गिरावट संभव- अनिरुद्ध गर्ग

Anirudh Garg of Invasset PMS 1200 igwHYZ

अनिरुद्ध गर्ग का कहना है कि बाजार पर हमारा नजरिया बियरिश है। हम कुछ चुनिंदा फंड्स मैनेजर्स में होंगे जो बाजार में कैश पोजिशन लेकर बैठे हैं। मेरा मानना है कि बाजार में अभी और थोड़ा गिरावट देखने को मिल सकता है। निफ्टी में रिस्क रिवॉर्ड फेवरेबल होती जा रही है लेकिन मिड-स्मॉलकैप शेयरों में और भी दवाब देखने को मिल सकती है। अनिरुद्ध गर्ग ने कहा कि निफ्टी में मौजूदा स्तर से 8-10 फीसदी की गिरावट और देखने को मिल सकती है

प्रातिक्रिया दे