अमित शाह ने TTAADC के प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक

amit shah 1734530636834 16 9 yWE4C6

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की और राज्य के मूल निवासियों के मुद्दों पर चर्चा की।

शाह पूर्वोत्तर परिषद के 72वें पूर्ण अधिवेशन में भाग लेने के लिए त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर थे।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर लिखा, ‘आज अगरतला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में टीएएडीसी के सम्मानित नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया।’

उन्होंने कहा कि बैठक में भाजपा के पूर्वोत्तर समन्वयक संबित पात्रा, राज्य के मंत्री और अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने मिलकर प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया तथा अपने राज्य के मूल निवासियों को और अधिक सशक्त बनाने तथा उनके उत्थान के लिए रास्ते तलाशे।’

ये भी पढ़ें: Assam: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत