Delhi News: दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से जनता को सौगातें देने का सिलसिला जारी है। AAP एक के बाद एक कई बड़ी घोषणाएं कर चुकी हैं। इस बीच अब दिल्ली के पूर्व CM और AAP संयोजक ने ऐलान कर दिया है कि सोमवार यानी 23 दिसंबर से दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं।
महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को AAP सरकार चुनाव में जीत के बाद 2100 रुपये हर महीने देगी। तो वहीं संजीवनी योजना के तहत सीनियर सिटीजन यानी 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने रविवार (22 दिसंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महिलाओं की सुविधाओं के लिए हमने 2100 हर महीने उनके अकाउंट में डलवाने का ऐलान किया था। जब से हमने इस योजना का ऐलान किया है, तब से इतने फोन आ रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा। आज मैं ऐलान करना चाहता हूं कि रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो रहे हैं।
‘आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं, हम…’
उन्होंने कहा कि आपको इसके लिए कहीं लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। हम आपके घर आएंगे। हमारी टीम घर आएंगी और महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करके एक कार्ड देगीं। आपकी सहूलियत के लिए घर घर में हम टीमें भेज रहे हैं।
संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों चाहे सरकारी हो या प्राइवेट अस्पताल, चाहे गरीब हो या अमीर…सबके इलाज का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। इसका रजिस्ट्रेशन भी कल से शुरू होगा।
इन्हें मिलेगा योजनाओं का लाभ
उन्होंने कहा कि जो टीम घर-घर जाएगी दोनों योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगी। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिल्ली का वोटर होना जरूरी है। इसलिए टीम आए तो वोटर कार्ड तैयार रखें। साथ ही यह भी चेक कर लें कि कहीं आपका नाम वोटर लिस्ट से कट न गया हो। ऐसा हो तो टीम को बताएं तो तुरंत हम आपका नाम जुड़वां देंगे।
केजरीवाल ने इस दौरान यह भी कहा कि मैं एलजी साहब से कहना चाहता हूं कि वो हमारी कमियां बताएं। उनमें मैं सुधार करूंगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गाली देने से कुछ नहीं होगा। दिल्ली वालों के लिए काम करने से कुछ होगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव से पहले बवाल; केजरीवाल पर केस चलाने की मंजूरी, ED पर बिफरी AAP…बीजेपी ने घेरा