UP CM योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं, मकान और इलाज की व्यवस्था का आश्वासन दिया

yogi adityanath 1731581940663 16 9 O8sDwC

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याएं सुनीं और मदद का आश्वासन दिया।

रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजना के तहत मकान दिलाने और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज में भरपूर आर्थिक सहायता देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा हर समस्या के प्रभावी निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है।

जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जन समस्याओं पर संवेदनशीलता दिखाने का निर्देश दिया। जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 150 लोगों से मुलाकात की। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगीं कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं।

बयान में कहा गया है कि जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के मकान न होने की बात कही, इसपर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान की सुविधा दी जाएगी।

जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे, मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। बयान के अनुसार अपराध व जमीन कब्जा किए जाने से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस को अपराधियों व भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।