PM Modi in Kuwait: पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, जो 43 सालों में किसी भारतीय प्रधान मंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। उन्होंने कुवैती अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ बातचीत की और शनिवार को क्राउन प्रिंस शेख सबा अल-खालिद अल-सबा से भी मुलाकात की