इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. अभी तक चैंपिंयस ट्रॉफी टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं आया है लेकिन दो महीने पहले ही इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी.टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर हैं जबकि धाकड़ बल्लेबाज जो रूट की एक साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है.इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा जा सकता है.