IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। इसके साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर पर है और दो मैच अभी बाकी हैं। ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया यह मुकाबला पूरी तरह से बारिश से प्रभावित रहा और पांचवें दिन मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया
IND vs AUS 4th Test: क्या BCCI आईसीसी से ऊपर है? चौथे टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड का विवादित बयान, वीडियो वायरल
![IND vs AUS 4th Test: क्या BCCI आईसीसी से ऊपर है? चौथे टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड का विवादित बयान, वीडियो वायरल 1 travishead BCCI TwcaSv](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/travishead_BCCI-TwcaSv.jpeg)