मेलबर्न के मैदान पर विवाद होना कोई नई बात नहीं है. 40 साल में भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 14मैच खेल है और हर मैच में कुछ ना कुछ विवाद हुआ है. 2014 में विराट जॉनसन के बीच झगड़ा आज भी लोगों कोे जेहन में है . 2021 में पंत और सारी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच में तीखी स्लेजिंग देखने को मिली. 2018 का बॉक्सिंग डे टेस्ट भी गरम माहौल में खेला गया था.