डिफेंस शेयर कराएंगे कमाई? SBI कार्ड समेत इन शेयरों पर भी आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट, चेक करें टारगेट प्राइस

stocks36 yL6U34

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 24 दिसंबर का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयर और सेक्टर को लेकर अपनी राय जाहिर की है। इनमें SBI कार्ड्स, PVR और ग्रीनलैम के अलावा डिफेंस सेक्टर, टेलीकॉम सेक्टर और एविएशन इंडस्ट्री भी शामिल हैं। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का इन शेयरों का लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-