Mohammed Shami Comeback: मोहम्मद शमी के कमबैक पर BCCI की बड़ा अपडेट सामने आया है. शमी को बाएं घुटने में सूजन के कारण मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए नहीं चुना जाएगा. शमी की फिटनेस पर बीसीसीआई की प्रेस रिलीज़ ऐसे समय में आई है जब कुछ दिन पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रिसबेन टेस्ट के अंत में एक बार फिर इस बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को तेज़ गेंदबाज़ की प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाया था.
IND Vs AUS: Mohammed Shami के Comeback पर BCCI की अपडेट, ROHIT-GAMBHIR को लगा झटका
![IND Vs AUS: Mohammed Shami के Comeback पर BCCI की अपडेट, ROHIT-GAMBHIR को लगा झटका 1 shami comeback status 1735020308473 16 9 kUKAB3](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/shami-comeback-status-1735020308473-16_9-kUKAB3.jpeg)