Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट मामले लगातार तेजी से आ रहे हैं। इससे पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच हरियाणा के फरीदाबाद में साइबर ठगों ने एक इंजीनियर को 6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। पीड़ित इंजीनियर एक कमरे में बंद रहा। ठगों ने उससे 3.46 लाख रुपये से ज्यादा वसूल लिए
साइबर ठग माइक ऑन कर मनाने लगे खुशियां, लगाए ठहाके, फिर इंजीनियर के दिमाग की जली बत्ती, हुआ बड़ा खुलासा
![साइबर ठग माइक ऑन कर मनाने लगे खुशियां, लगाए ठहाके, फिर इंजीनियर के दिमाग की जली बत्ती, हुआ बड़ा खुलासा 1 DigitalArrestA](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/DigitalArrestA-cTxwY1.jpeg)