सूडान में अकाल का संकट बढ़ रहा है, जिसमें व्यापक भुखमरी, तीव्र कुपोषण और बड़े पैमाने पर लोगों का विस्थापन, पहले से ही अत्यन्त गम्भीर मानवीय स्थिति को और भी बदतर बना रहा है. मंगलवार को जारी संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक खाद्य सुरक्षा आकलन में यह जानकारी सामने आई है.
सूडान का गहराता अकाल: युद्ध से लाखों लोगों की जान जोखिम में
![सूडान का गहराता अकाल: युद्ध से लाखों लोगों की जान जोखिम में 1 image560x340cropped h2ZsIr](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/image560x340cropped-h2ZsIr.jpeg)