सीरिया के लिए, WHO ने $5.64 करोड़ की सहायता अपील जारी की

image560x340cropped UyoFda

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सीरिया में तत्काल स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए $5.64 करोड़ की रक़म जुटाने के लिए, औचक अपील जारी की है. ग़ौरतलब है कि सीरिया में, लगभग 13 वर्षों के युद्ध ने, देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को पंगु बना दिया है.

प्रातिक्रिया दे