Stock Market: 26 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

2412 MARKET OUTLOOK THUMB 378x213 bqMQ1o

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 24 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स करीब 67 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23,750 के नीचे पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 43,000 करोड़ रुपये डूब गए। एनालिस्ट्स का कहना है कि किसी नए ट्रिगर की कमी और छुट्टियों के सीजन के चलते बाजार में वॉल्यूम कम रहा

प्रातिक्रिया दे