Delhi News: दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी स्कीम पर बड़े खुलासे के बीच AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आशंका जताई है कि अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है। बुधवार को दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग ने दो अलग-अलग नोटिस जारी किए हैं, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी जैसी कोई योजना नहीं है। समझना होगा कि अरविंद केजरीवाल ने खुद इन योजनाओं की घोषणा की थी। फिलहाल खुलासे के बीच केजरीवाल ने आतिशी की गिरफ्तारी की आशंका जताई है।