सरकार को 30 फीसदी टैक्स ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए तय करना चाहिए, जिनकी सालाना इनकम कम से कम 25-30 लाख रुपये से ज्यादा है। इससे मिडिल क्लास के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे। इससे वह ज्यादा खर्च कर सकेगा। इससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी
Budget 2025: इकोनॉमिस्ट्स ने इनकम टैक्स घटाने की दी सलाह, क्या निर्मला सीतारमण टैक्सपेयर्स को देंगी बड़ी राहत?
![Budget 2025: इकोनॉमिस्ट्स ने इनकम टैक्स घटाने की दी सलाह, क्या निर्मला सीतारमण टैक्सपेयर्स को देंगी बड़ी राहत? 1 budget 2025 4 4wlVF3](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/budget-2025-4-4wlVF3.jpeg)