Jaipur Tanker Blast: जयपुर टैंकर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़ी, इलाज के दौरान शख्स ने तोड़ा दम… अब तक 19 मौतें

jaipur fire incident 1734685204247 16 9 2S61Th

Jaipur Tanker Blast: जयपुर के गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक और युवक ने बृहस्पतिवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। हादसे में झुलसे 11 और लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल अस्पताल में 11 लोगों का इलाज चल रहा है।’ उन्होंने कहा कि दो या तीन लोगों को आज छुट्टी मिलने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि हादसे में 60 प्रतिशत झुलसे 28 वर्षीय लालाराम की आज मौत हो गई। वह वेंटिलेटर पर थे। अस्पताल में तीन और मरीज वेंटिलेटर पर हैं। लालाराम के दोस्त रामावतार ने बताया कि वह महेंद्रा सेज स्थित एक आईटी कंपनी में सुरक्षा गार्ड था और मोटरसाइकिल से ऑफिस जा रहा था तभी वह आग की चपेट में आ गया।

उस दिन लालाराम की ड्यूटी सुबह की शिफ्ट में थी। रामावतार ने बताया कि वह सांगानेर का रहने वाला था, लेकिन कुछ समय पहले आगरा हाईवे पर कनोता इलाके में शिफ्ट हो गया था। घटना के समय वह मोटरसाइकिल पर था। वह अविवाहित था। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे तीन लोगों की बुधवार को मौत हो गई थी।

जयपुर के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर को तड़के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। इससे भीषण आग लग गई और 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आ गए। घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।

यह भी पढ़ें: Jaipur: फार्म हाउस से लौट रहे थे जयपुर, टैंकर हादसे की चपेट में आए रिटायर्ड IAS करणी सिंह… बेटियों के DNA से मौत की पुष्टि