Yes Bank outlook : 22.50 रुपए के ऊपर जाने पर आएगी तेजी, राजेश सातपुते से जाने अगला टारगेट

yes bank1 NWMBwj

Yes Bank stock : इस एक्सपायरी में एफएंडओ में जो 45 नए स्टॉक आए उनमें से एक Yes Bank भी है। आमतौर पर जब कोई स्टॉक एफएंडओ में आता है तो उसमें एक ट्रैक्शन या मोमेंटम बनता है। इसी लिए लगता है कि एस बैंक में मोमेंटम मिलना चाहिए। साथ में राजेश का ये भी कहना है कि स्टॉक में 19 रुपए पर सपोर्ट है