संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने यमन की राजधानी सना के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, लाल सागर में स्थित बन्दरगाह और विद्युत संयंत्रों पर इसराइली हवाई हमलों पर चिन्ता जताई है. उन्होंने गुरूवार को जारी अपने एक वक्तव्य में इसराइल और यमन में बढ़ते टकराव की निन्दा करते हुए, अधिकतम संयम बरते जाने की अपील की है.
यमन और इसराइल में बढ़ते टकराव पर, यूएन महासचिव ने जताई चिन्ता
![यमन और इसराइल में बढ़ते टकराव पर, यूएन महासचिव ने जताई चिन्ता 1 image560x340cropped I7cP6J](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/image560x340cropped-I7cP6J.jpeg)