सनातन टेक्सटाइल्स का शेयर 27 दिसंबर को कारोबार के साथ डबल डिजिट प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी के IPO को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है। इक्विटी मार्केट में कमजोरी के बावजूद कंपनी के IPO की अच्छीखासी मांग रही। पॉलिस्टर और कॉटन यार्न मैन्युफैक्चरर कंपनी के इस पहले पब्लिक इश्यू को 19-23 दिसंबर के दौरान 35.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के IPO को 19-23 दिसंबर के दौरान 35.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और इसे सभी कैटेगरी के निवेशकों के जरिये जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला
स्टॉक मार्केट में सनातन टेक्सटाइल्स की एंट्री पर एक्सपर्ट्स को डबल डिजिट रिटर्न की उम्मीद
![स्टॉक मार्केट में सनातन टेक्सटाइल्स की एंट्री पर एक्सपर्ट्स को डबल डिजिट रिटर्न की उम्मीद 1 textile industry OU9wIu](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/textile-industry-OU9wIu.jpeg)