बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के लिए ऐतिहासिक शतक जमाकर नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया है. मुश्किल में घिरी टीम इंडिया के लिए इस 21 साल के युवा ने जैसी पारी खेली उसकी तारीफ करते तमाम दिग्गज नहीं थक रहे हैं.
(खबरें अब आसान भाषा में)