Mumbai Fire News: मुंबई में कई कबाड़ के गोदामों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

fire breaks out at mankhurd scrapyard in mumbai 1734964499573 16 9 ojLU65

Mumbai Fire News: मुंबई में कुर्ला स्थित एक परिसर में आग लगने से कबाड़ और अन्य सामग्री की 50 से 60 छोटी भंडारण इकाइयां प्रभावित हुईं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बहरहाल, एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी स्थानीय लोगों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना में कोई लापता या घायल तो नहीं हुआ है। आग लगने की यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई।

आग कुर्ला (पश्चिम) के साकीनाका क्षेत्र में वाजिद अली कम्पाउंड में स्थित एक मंजिला इमारत की कई छोटी इकाइयों में फैल गईं। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगभग 50 से 60 इकाइयों में रखे कबाड़, लोहे एवं प्लास्टिक की सामग्री, विभिन्न प्रकार की मशीनरी, फर्नीचर, बिजली के तारों और अन्य वस्तुओं में फैल गई।’’

यह भी पढ़ें: Sambhal History: सतयुग में सत्यव्रत, त्रेतायुग में महदगिरि और द्वापर में पिंगल का नाम कैसे पड़ा संभल? जानिए इतिहास