बुमराह ने लिया कोहली का मजाक उड़ाने वाले से बदला, दर्शकों के मुंह पर लगा ताला

jasprit bumrah 2024 12 bf66bb93bf70366273e68c9c3f8ebd02 3x2

Jasprit Bumrah clean bowled Sam Konstas : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम के स्टार विराट कोहली के आउट होने पर दर्शकों को भड़काते हुए उनको हूटिंग करने के लिए उकसाने का बदला लिया. सैम कोस्टांस को दूसरी पारी में क्लीन बोल्ड करने के बाद उसी तरह से सेलिब्रेशन किया और हिसाब चुकता कर लिया.