गोल्ड की कीमतों में तेजी की क्या है वजह, क्या आगे भी जारी रहेगा यह ट्रेंड?

gold2 OznXMO

गोल्ड की कीमतों में 30 दिसंबर को मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। दरअसल, निवेशकों को अमेरिकी ब्याज दरों को लेकर चीजें साफ होने का इंतजार है। स्पॉट गोल्ड 0.1 पर्सेंट बढ़कर 2,622.74 डॉलर प्रति औंस है। दूसरी तरफ, गोल्ड फ्यूचर्स 0.1 पर्सेंट बढ़कर 2,622.74 डॉलर प्रति औंस है। भारत में भी गोल्ड में तेजी का ट्रेंड है। 22 कैरेट के गोल्ड में 150 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 7,150 रुपये पर पहुंच गया