नव वर्ष सन्देश: उत्सर्जनों में कटौती करने और ‘बर्बादी की राह से पीछे हटने’ की पुकार
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने नव वर्ष के लिए अपने सन्देश में कहा है कि हमें एक साथ मिलकर, 2025 में एक नई शुरुआत को आकार देना होगा, एक विभाजित विश्व के रूप में नहीं, बल्कि एकजुट देशों के रूप में.