Standard Glass Lining IPO: प्राइस बैंड फिक्स, पैसों की व्यवस्था से पहले चेक करें ये डिटेल्स

Standard Glass Lining rBfzql

Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है। अब यह आईपीओ ला रही है जिसका प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। आईपीओ अगले हफ्ते 6 जनवरी को खुलेगा। इस इश्यू में पैसे लगाने हैं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है, परफॉरमेंस कैसा है और ग्रे मार्केट से कैसे संकेत मिल रहे हैं?