राजधानी दिल्ली नए साल के जश्न के लिए तैयार है। बस कुछ ही घंटों का का इंतजार और फिर हम नए साल में प्रवेश करने वाले हैं। नए साल का सेलिब्रेशन कोई घर पर ही अपनों के साथ करता है तो कोई होटल-रेस्टोरेंट में जश्न मनाने जाते हैं। ऐसी में दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर रहा है। कुछ रूट में बदलाव भी किए गए हैं। इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो शहर के रूट में हुए बदलाव के बारे में जरूर जान लें। दिल्ली पुलिस की ओर से नए साल की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए कुछ रूट में बदलाव किए गए हैं। बदलावों के साथ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
नए साल पर दिल्ली पुलिस की ए़डवाइजरी
एडवाइजरी के अनुसार,नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए कॉनॉट प्लेस और इंडिया गेट इलाकों में विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। इसके तहत मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और अन्य मुख्य चौराहों जैसे कुछ प्वाइंट से आगे किसी भी गाड़ी को इस क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। केवल वैध पास वाले लोग ही कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में प्रवेश कर सकते हैं।
नियम तोड़ने पर कटेंगे चालान
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) मधुप तिवारी ने बताया, “CP में बहुत ज्यादा भीड़ होती है। वहां के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें उन्हीं गाड़ियों को एंट्री मिलेगी जिनके पास पास होगा। होटलों और रेस्टोरेंट के पास हमारी टीम रहेगी ताकि वहां पर क्राउड कंट्रोल किया जा सके। बैरिकेड लगाकर हम ड्रिंक एंड ड्राइविंग को रोकेंगे। हम एल्कोमीटर से चेक करेंगे। बॉर्डर पर भी हम चेकिंग करेंगे। देर रात में भी हम बॉर्डर चेकिंग करेंगे। ओवर स्पीडिंग के चालान काटे जाएंगे।
DMRC ने भी जारी की नई एडवाजरी
DMRC ने भी 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को रात खुला रखने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब राजीव चौक मेट्रो स्टेशन रात 8 बजे के बाद बंद नहीं होगा। बता दें कि पहले एडवाजरी में कहा गया था कि राजीव चौक स्टेशन पर रात 9 बजे के बाद किसी भी यात्री के लिए एग्जिट की इजाजत नहीं होगी और रात 8 बजे के बाद DMRC ऐप से राजीव चौक गंत्वय के QR टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। मगर DMRC के तरह नया अपेडट आया है।
DMRC की नई एडवाइजरी के तहत 31 दिसंबर की रात राजीव चौक मेट्रो स्टेशन सेवाओं के समाप्त होने तक यात्रियों के लिए खुला रहेगा। हालांकि, गेट नंबर 5 और 6 को अस्थाई रूप से बंद रखा जाएगा। पुलिस अधिकारियों से मिले लेटेस्ट गाइडलाइन के बाद DMRC ने नई ए़़डवाइजरी जारी की।
यह भी पढ़ें: नए साल पर सेलिब्रेशन के लिए जाना है बाहर, देखें Delhi Metro की एडवाइजरी