India-Nepal Military Exercise: भारत और नेपाल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ का 18वां संस्करण मंगलवार को शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतर-संचालन क्षमता को मजबूत करना और सहयोग को बढ़ावा देना है।
पश्चिमी नेपाल के शिवालिक पर्वतमाला में सलझंडी के नेपाल आर्मी बैटल स्कूल में शुरू हुआ यह अभ्यास 13 जनवरी तक जारी रहेगा।
यहां भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘इसका उद्देश्य ‘‘मुख्य रूप से क्षेत्र में आतंकवाद रोधी (सीटी) अभियानों के अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘सूर्य किरण अभ्यास भारत और नेपाल के बीच मित्रता, विश्वास और साझा सैन्य संबंधों के मजबूत संबंधों को दर्शाता है।’’
यह वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम दोनों देशों में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है।