ACC का शेयर में नतीजों के बाद गिरावट, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या निकल जाने में समझदारी

acc 1 lYFz48

ACC पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1920 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी का मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ पर यूनिटरी EBITDA कमजोर नजर आया। कंपनी को ड्यूटी रिफंड से कुछ राहत मिली है। कंपनी के सीमेंट वॉल्यूम में 11% अनुमान के मुकाबले 20% की सालाना बढ़त देखने को मिली है