Adani विवाद के बाद अब Vedanta ने रोकी डॉलर बॉन्ड्स की बिक्री, जानें देरी की वजह

vedanta1

उद्योगपति अनिल अग्रवाल ( Anil Agarwal) की अगुआई वाली कंपनी वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) को अपने डॉलर बॉन्ड्स की बिक्री की योजना को रोकना पड़ा है। ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में बताया कि वेदांता ने डॉलर-डिनॉमिनेटेड बॉन्ड्स की बिक्री की योजना बनाई थी, लेकिन बाजार में अस्थिरता को देखते हुए उसे इसके लॉन्चिंग के समय पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा है

प्रातिक्रिया दे