Adani Enterprises QIP में क्वांट म्यूचुअल फंड को मिली 47% हिस्सेदारी, सबसे अधिक इस स्कीम को शेयर अलॉट

adani 1 3

Adani Enterprises QIP: अदाणी एंटरप्राइजेज का QIP इश्यू 9 अक्टूबर को खुला था और 15 अक्टूबर को बंद हुआ। इसे सबसे तगड़ा रिस्पांस क्वांट म्यूचुअल फंड का मिला। क्वांट म्यूचुअल फंड को इसके 47 फीसदी शेयर मिले हैं। जानिए इसकी किस स्कीम को सबसे अधिक शेयर मिले हैं और इश्यू के तहत बाकी किन निवेशकों ने पैसे डाले हैं और इस इश्यू को क्यों लाया गया था?