Adani Green Energy Shares: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर मंगलवार 26 नवंबर को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी तक गिर गए। यह लगातार छठवां दिन है, जब शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। 6 नवंबर के बाद से अब तक यह शेयर सिर्फ एक दिन हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुआ है। इस दौरान इसका भाव घटकर लगभग आधा रह गया है। इस बीच कंपनी ने आज टोटलएनर्जी (TotalEnergies) के बयान को लेकर स्टॉक एक्सचेंजों को स्पष्टीकरण भेजा
Adani Green के शेयरों में लगातार 6वें दिन गिरावट, इस महीने 50% घटा भाव, कंपनी का इस बयान पर आया स्पष्टीकरण
![Adani Green के शेयरों में लगातार 6वें दिन गिरावट, इस महीने 50% घटा भाव, कंपनी का इस बयान पर आया स्पष्टीकरण 1 adanigreen y9ieFJ](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/adanigreen-y9ieFJ.jpeg)