Adani Group रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए 60000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। बयान में कहा गया है कि इस निवेश से छत्तीसगढ़ की बिजली उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6120 मेगावाट की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे राज्य की प्रमुख एनर्जी हब के रूप में स्थिति और मजबूत होगी
Adani Group छत्तीसगढ़ में करेगा 65000 करोड़ रुपये का निवेश, इन दो सेक्टर्स को होगा फायदा
![Adani Group छत्तीसगढ़ में करेगा 65000 करोड़ रुपये का निवेश, इन दो सेक्टर्स को होगा फायदा 1 GhEloNKaEAAZuPy 6Vmdv5](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/GhEloNKaEAAZuPy-6Vmdv5.jpeg)