Adani Group ने फिर की अमेरिकी बॉन्ड मार्केट में वापसी, 20 साल के ग्रीन नोट्स की बिक्री शुरू

adanigroup1 Fv2Mt0

अरबपति गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने इस साल दूसरी बार अमेरिकी डॉलर बॉन्ड मार्केट में वापसी की है। इस बार अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) की इकाई 20 साल के ग्रीन नोट्स की बिक्री कर रही है। इन बॉन्ड्स से मिली राशि का इस्तेमाल विदेशी करेंसी में लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए किया जाएगा। यह अदाणी ग्रुप की वित्तीय चैनलों तक बेहतर होती पहुंच को दिखाता है