Afcons Infra IPO: 1959 में बनी Shapoorji Pallonji Group की कंपनी में पैसे लगाएं? एक्सपर्ट्स का ऐसा है रुझान

ipo YeIEU0

Afcons Infra IPO: वर्ष 1959 में बनी शपूरजी पालोनजी ग्रुप की इंफ्रा इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा का कारोबार एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में फैला हुआ है। अब यह लिस्ट होने जा रही है। इसका आईपीओ ₹5,430.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है।चेक करें इस आईपीओ की डिटेल्स और ब्रोकरेजेज का क्या रुझान है?