UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक हाईस्कूल के छात्र ने अपनी महिला शिक्षक के साथ गुरु-शिष्य परंपरा को तार-तार कर दिया है। इस छात्र ने अपनी महिला टीचर को अपनी हवस का शिकार बना डाला। इतना ही नहीं इस छात्र ने महिला टीचर का यौन शोषण करने का एक वीडियो भी अपने मोबाइल से बना लिया था। जब महिला टीचर ने उससे दूरी बनानी चाही तो उसने वो अश्लील वीडियो अपने दोस्तों को भेज दिया। इसके बाद महिला टीचर ने लोकलाज और बदनामी के डर से स्कूल में पढ़ाना छोड़ दिया।
इस दौरान जब महिला टीचर बदनामी से बचने के लिए स्कूल छोड़कर आत्महत्या की भी कोशिश की। उधर छात्र और उसके दोस्तों ने टीचर को स्कूल में न पाकर एक इंस्टाग्राम पेज बनाया और वो अश्लील वीडियो उस पर अपलोड कर दिया। महिला टीचर को भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा इसके बाद उन्होंने इन सब को सबक सिखाने की ठानी और आत्महत्या का विचार छोड़कर उन्होंने पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज करवाई। महिला टीचर को यूपी पुलिस की मिशन शक्ति से हिम्मत मिली और उन्होंने आरोपियों की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी जिसने सोशल मीडिया पर क्लिप अपलोड की थी उसकी तलाश जारी है।
जानिए क्या था पूरा मामला
आगरा जिले के शाहगंज क्षेत्र में एक महिला टीचर एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। महिला टीचर ने वहीं पर एक कमरा किराए पर लिया था। उसी स्कूल में हाईस्कूल का एक छात्र जो पढ़ाई में काफी कमजोर था वो महिला टीचर से ट्यूशन पढ़ने के लिए उनके घर जाने लगा। महिला टीचर को देखकर वो छात्र उनके प्रति काफी आकर्षित था। जब छात्र को लगने लगा कि अब टीचर उसके जाल में फंस चुकी है तो एक दिन दोनों ने गुरु-शिष्य परंपरा को कलंकित करते हुए सारी हदें पार कर दी। इतना ही नहीं उस छात्र ने महिला टीचर को ब्लैकमेल करने के लिए दोनों के बीच बने संबंधों का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था।
छात्र के दोस्तों भी करने लगे महिला टीचर को ब्लैकमेल
जब महिला टीचर को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने उस छात्र से दूरी बना ली और स्कूल छोड़कर चली गई। इस बीच छात्र ने महिला टीचर का वो अश्लील वीडियो अपने 3 और दोस्तों को भेज दिया। इन लोगों ने महिला टीचर के व्हाट्सएप पर वो अश्लील वीडियो भेजकर उसे मिलने के लिए बुलाया। इस बीच महिला टीचर बदनामी और लोकलाज के भय से स्कूल छोड़कर आगरा वापस आ गई। जब महिला टीचर आरोपियों से नहीं मिली तो उसमें से एक छात्र ने वो अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाकर अपलोड कर दी। इसके बाद महिला टीचर यूपी पुलिस की मिशन शक्ति मुहिम से गुहार लगाई और पूरी कहानी उन्हें सुनाई। इसके बाद पुलिस पीड़िता को साथ लेकर गई और 3 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया।