वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट 2025 में एग्रीकल्चर सेक्टर को बूस्ट देने, एग्री मिशन के लिए 1.7 करोड़ रुपये के ऐलान के बाद और किसानों के लिए सस्ते कर्ज के ऐलान के बाद एग्री सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला।
Agri Stock on Budget 2025: बजट में एग्री सेक्टर से जुड़े ऐलान से झूमे एग्री शेयर, 9% तक की लगाई छलांग
![Agri Stock on Budget 2025: बजट में एग्री सेक्टर से जुड़े ऐलान से झूमे एग्री शेयर, 9% तक की लगाई छलांग 1 agriculture accelerator fund cV0Yhb](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/agriculture-accelerator-fund-cV0Yhb.jpeg)