Air India का छात्रों को नए साल का तोहफा! फ्लाइट के किराए में मिलेगी 10% की छूट, ये लाभ भी दे रही एयरलाइन

Air India’s new offer: एयर इंडिया ने विशेष छूट वाले किराए की शुरुआत की है। एयरलाइन अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर यात्रा करने वाले छात्रों को भारी डिस्काउंट दे रही है। नए ऑफर के तहत फ्लाइट के किराए में छात्रों को सभी उड़ानों के लिए बेस किराए पर 10% तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा एयरलाइन नए साल से ठीक पहले कई और ऑफर दे रही है