Akhurath Sankashti Chaturthi: 18 दिसंबर को है साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी, जानिए पूजा विधि, मुहूर्त, चंद्रोदय समय और भोग

AKhurath Sv3eRA

Akhurath Sankashti Chaturthi2024: पौष महीने मे आने वाली संकष्टी साल की आखिर संकष्टी चतुर्थी होगी। यह 18 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी। पौष माह में आने वाली संकष्टी चतुर्थी को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी (Akhurath Sankashti Chaturthi 2024) के नाम से जाता है। साथ ही अखुरथ संकष्टी चतुर्थी बुधवार के दिन पड़ रही है जो विशेष शुभ है