Almora Bus Accident: अल्मोड़ा हादसे में 36 मौतें, जारी हुए मृतकों और घायलों के नाम; पूरी LIST…

almora bus accident 1730730997211 16 9 dEjcSG

Almora Bus Accident News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। इस दुर्घटना में 24 लोग घायल भी हुए। अल्मोड़ा जिला प्रशासन अधिकारी ने हादसे में जान गंवाने वाले और घायल लोगों की लिस्ट जारी कर दी। हादसा एक बस के गहरी खाई में गिरने से हुआ।

घटना सोमवार (4 नवंबर) को सुबह 8 बजे के आसपास हुई। बस कल रात गढ़वाल क्षेत्र में पौड़ी से से 250 किलोमीटर दूर कुमाऊं में रामनगर जा रही थी। इस बीच बस अल्मोड़ा के मार्चुला क्षेत्र में 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

मृतकों और घायलों की लिस्ट जारी

बस के खाई में गिरते ही हर तरफ चीख-पुकार मच गई। हादसे में 28 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 8 और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। चार घायलों को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है। इस बीच अल्मोड़ा हादसे में मृतकों और घायल हुए लोगों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

अल्मोड़ा हादसे को लेकर घटनास्थल से जो फोटो सामने आ रही है, वो हादसे की भयावहता को दर्शा रही हैं। वाहन जंगल से घिरे इलाके में चट्टानी ढलान से लुढ़कते हुए क्षतिग्रस्त हो गया और एक नाले से कुछ ही दूरी पर रुक गया। कुछ तस्वीरों में बचावकर्मी यात्रियों को बस से बाहर निकालने का प्रयास करते दिख रहे हैं।

दुर्घटना के बाद पौड़ी एवं अल्मोड़ा के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं।

राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अल्मोड़ा, उत्तराखंड में एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’

PM मोदी और CM धामी ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये तथा घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

घायलों का इलाज जारी

घायलों को रामनगर के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि चार गंभीर रूप से घायलों में से तीन को विमान से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश और एक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। रामनगर के अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा कर्मचारी पूरी तत्परता से घायलों का इलाज करने में जुटे रहे, जिनमें से कई के शरीर से खून बह रहा था।

ओवरलोडिंग बना हादसे की वजह?

विनीत पाल के मुताबिक, घटना के वक्त 43 सीट वाली बस में करीब 60 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि बस में क्षमता से अधिक यात्रियों का होना दुर्घटना का कारण हो सकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान शुरू करने के लिए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

एक अधिकारी ने बताया कि गढ़वाल मोटर ओनर्स एसोसिएशन की बस, त्योहार के मौके पर हफ्तेभर की छुटि्टयां घर पर बिताने के बाद काम पर लौट रहे लोगों को लेकर जा रही थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी लापरवाही से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने ने कहा, ‘‘संबंधित विभागों को संबंधित अधिकारियों के निलंबन के आदेश दिए गए हैं। प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है। मैं घटना की निगरानी कर रहा हूं।’’

इससे पहले, सुबह मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।’’

(इनपुट- PTI)

यह भी पढ़ें: आगरा से बड़ी खबर, वायुसेना का विमान क्रैश, जमीन पर गिरते ही लगी आग; पायलट कूदा