Almora Bus Accident: उत्तराखंड बस हादसे पर CM धामी का आया रिएक्शन, घायलों को एयरलिफ्ट कराने के आदेश

cm pushkar singh dhami on almora bus accident 1730699684484 16 9 1ZRmfj

CM Dhami on Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आज सुबह सामने आए एक दर्दनाक हादसे ने रूह कंपा दी। जिले में एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में कई लोग घायल हो गए। इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत और बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

इतना ही नहीं सीएम धामी ने जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

अल्मोड़ा हादसे पर सीएम धामी की नजर

सीएम धामी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, ‘जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।’

घायलों को जल्द अस्पताल में भर्ती कराने के दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

हादसे में सात लोगों की मौत की सूचना

वहीं जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह दुर्घटना हुई। हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की सूचना मिली है। लेकिन हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बस जब 200 मीटर गहरी खाइ्र में गिरी तब उसमें करीब 40 यात्री सवार थे।

तलाश एवं बचाव अभियान जारी

पांडे ने आगे बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) के कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत