Amara Raja Shares: Q2 नतीजे के बाद शेयर धड़ाम, निवेश का मौका या बेच दें शेयर?

amara raja Jna35f

Amara Raja Shares: सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे पर अमारा राजा के शेयरों की आज भयंकर पिटाई हुई। बिकवाली के दबाव में यह करीब 5 फीसदी टूट गया। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों ही बढ़ा है लेकिन फिर भी यह मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। इसी ने शेयरों को झटका दे दिया। हालांकि ब्रोकरेज फर्म नुवामा का इस पर भरोसा बना हुआ है और इसे खरीदारी की रेटिंग दी है