AMR क्या होता है और इसे किस तरह रोका जा सकता है?

image560x340cropped nkcuD5

एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध या रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) एक ऐसा अदृश्य घातक ख़तरा है, जो हर वर्ष सीधे तौर पर 13 लाख मौतों के लिए ज़िम्मेदार है और किसी न किसी तरह 50 लाख अन्य मौतों का कारण बनती है. लेकिन, इस ख़तरे से निपटने के लिए कई उपाय उपलब्ध हैं, जिनमें स्वच्छता व साफ़-सफ़ाई से लेकर टीकाकरण तक शामिल हैं. (वीडियो फ़ीचर)