Ananya Panday ने किया खुलासा, पापा चंकी पांडे की फिल्मों से बचपन में होता था डर और ट्रॉमा!

ananya pandey 25 378x212 oJFJkk

चंकी पांडे 90 के दशक के मशहूर अभिनेता थे, लेकिन स्टारडम में पीछे रह गए। सेकेंड लीड किरदारों और करियर के संघर्ष के चलते उन्होंने बांग्लादेश में प्रॉपर्टी डीलिंग शुरू की। उनकी बेटी अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू कर सफलता पाई। अनन्या ने खुलासा किया कि बचपन में चंकी की फिल्मों में उनके किरदार की मौत देखकर वह ट्रॉमाटाइज हो जाती थीं