Andhra Pradesh New Liquor Policy: पुरानी शराब नीति को खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश में एक नई शराब पॉलिसी लागू की है। नई पॉलिसी के तहत महज 99 रुपये में विदेशी ब्रांड की शराब भी मिल जाएगी। नायडू सरकार इस फैसले से पिछली सिस्टम को प्रभावित करने वाले अवैध शराब व्यापार को रोकने की उम्मीद कर रही है
Andhra New Liquor Policy: आंध्र में अब देसी हो या विदेशी… सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी शराब की बोतल, नई पॉलिसी लागू
![Andhra New Liquor Policy: आंध्र में अब देसी हो या विदेशी... सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी शराब की बोतल, नई पॉलिसी लागू 1 LiquorPolicy AP 0VFoN7](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/LiquorPolicy_AP-0VFoN7.jpeg)