बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने कहा कि यह निम्न दबाव क्षेत्र समुद्र के दक्षिण-पूर्वी हिस्से से पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया तथा मंगलवार सुबह वहीं पर स्थित रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि अगले दो दिनों में मौसम प्रणाली के दबाव में तब्दील होने तथा उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के किनारों की ओर पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार…
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में जोरदार मानसून गतिविधि देखने को मिल सकती है। दक्षिणी राज्य के रायलसीमा क्षेत्र के लिए भी इसी तरह के मौसम पैटर्न की भविष्यवाणी की गई है, जिसमें व्यापक बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है। नेल्लोर जिले के कावली में 15 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि अद्दांकी (बापटला) में 14 सेंटीमीटर, कंदुकुर (नेल्लोर) में 12 सेंटीमीटर, यनम में नौ सेंटीमीटर और आत्मकुर (नेल्लोर) में आठ सेंटीमीटर बारिश हुई, जो तटीय आंध्र प्रदेश क्षेत्र में शामिल हैं।
इस बीच आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने बताया कि पश्चिम गोदावरी, एलुरु, कृष्णा और एनटीआर जिलों के कुछ हिस्सों में मंगलवार को अत्यधिक बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने गुंटूर, बापटला, पालनाडु, प्रकाशम, नेल्लोर, नंदयाला, अन्नामय्या, चित्तूर, तिरुपति और कुरनूल जिलों के लिए भी इसी प्रकार का मौसम रहने की भविष्यवाणी की। एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर. कुरमनाध ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी तथा मछुआरों से समुद्र में जाने से बचने को कहा है।
ये भी पढ़ें – लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी नहीं ले पाएगी मुंबई पुलिस, बाहर लाने पर खतरा