Andhra Pradesh: CM ने बाढ़ से राहत के लिए जारी कार्यों का लिया जायजा

tyhcnawzijbv1eb5 1695563287 169685584886316 9 g0jKoe

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू खुद बाढ़ के पानी में उतरकर, नौकाओं तथा बुलडोजर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने एक रेलवे पुल पर खड़े होकर उफनते नाले का सर्वेक्षण किया और इस दौरान एक ट्रेन भी पुल से गुजरी। विजयवाड़ा में अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ के बाद राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी के लिए नायडू ने कई बार प्रभावित स्थानों का दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ की स्थिति का आकलन किया…

‘पीटीआई वीडियो’ के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को विजयवाड़ा में रेलवे के छोटे पुल के ऊपर से बाढ़ की स्थिति का आकलन किया। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी और एनएसजी कमांडो भी थे। निरीक्षण के समय एक ट्रेन के तेजी से गुजरने के दौरान नायडू (74) पुल की रेलिंग के पास बिना किसी भय के, एक संकरे प्लेटफॉर्म पर खड़े रहे। ट्रेन में सवार यात्रियों ने मुख्यमंत्री के कार्य की सराहना की।

ये भी पढ़ें – विनेश फोगाट-पूनिया ज्वाइन करेंगे कांग्रेस! मिल सकता है एक पहलवान को टिकट