Anlon Healthcare IPO: कंपनी ने 1.4 करोड़ शेयरों के इश्यू के लिए फिर से सौंपा ड्राफ्ट पेपर

ipo20 HnMIWt

Anlon Healthcare IPO: फार्मा सेक्टर से जुड़ी राजकोट की कंपनी एनलॉन हेल्थकेयर (Anlon Healthcare) ने IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए फिर से ड्राफ्ट पेपर सौंपा है। इससे पहले कंपनी ने अपने IPO के लिए 9 अक्टूबर को शुरुआती दस्तावेज सौंपे थे। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इन दस्तावेजों को 9 दिसंबर को लौटाया था। एनलॉन हेल्थकेयर द्वारा 26 दिसंबर को फाइल किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी IPO के तहत 1.4 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी