Anya Polytech IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, ₹14 के शेयर ने एंट्री पर मचा दिया धमाल

anya poly ZlKpuq

Anya Polytech IPO Listing: आन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स खाद और बैग बनाती है। इसके अलावा यह पर्यावरण से जुड़े समाधान भी पेश करती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?